मध्यप्रदेश में पहली बार पिछले दरवाजे की सरकार : कमलनाथ  
मध्यप्रदेश में पहली बार पिछले दरवाजे की सरकार : कमलनाथ

 


भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ  ने कहा कि मध्यप्रदेश को सामाजिक , राजनैतिक और आर्थिक रूप से पन्द्रह वर्षों में बर्बाद करने वाली भाजपा अब शोर मचा रही है कि कांग्रेस ने प्रदेश को तबाह कर दिया। 
आज जारी एक वक्तव्य में कमल नाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान  जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने प्रदेश को कैसे आबाद किया पहले ये जान लीजिए - 


15 साल प्रदेश बदहाल :
महिलाओं के साथ दुराचार के मामलों में प्रदेश अव्वल , मध्यप्रदेश में  कुपोषण  देश मे सबसे ज़्यादा , नवजात बच्चों की मृत्यु दर देश मे सबसे ज़्यादा , प्रति व्यक्ति आय पूरे देश में सबसे निचले स्तर पर , लगभग चालीस प्रतिशत आबादी ग़रीबी रेखा के नीचे , सिर्फ़ 12 प्रतिशत आबादी को नलों से पानी पहुँचाया , किसानों को फ़सलों के दाम माँगने पर उनके सीने में गोलियाँ मारकर मौत के घाट उतारा।


 प्रदेश के गौरव आदिवासी भाइयों के वन अधिकार के आवास के पट्टे निरस्त करने के मामले देश में सबसे ज़्यादा , अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग का दमन , मध्यप्रदेश के 70 प्रतिशत स्कूलों में बिजली के कनेक्शन तक नहीं , उच्च शिक्षा का ग्रॉस एनरोलमेंट रेशो अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों का 13 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों का 6 देश मे सबसे निचले स्तर पर।


 औद्योगिक निवेश में सबसे पिछड़ा , रोज़गार के अवसर नगण्य, अर्थात सारे सामाजिक और आर्थिक सूचकांक पन्द्रह वर्षों में भाजपा ने गर्त में डाल दिये और  गर्त में डालकर वे इसे तरक्क़ी बता रहे हैं।