मास्क एवं सेनेटाईजर के लिये विधायक कोष से तीन लाख रूपये की स्वीकृति  
मास्क एवं सेनेटाईजर के लिये विधायक कोष से तीन लाख रूपये की स्वीकृति

 



धौलपुर, 24 मार्च। कोरोना वायरस की असमान्य परिस्थितियों से निपटने के लिये जिला कलक्टर के माध्यम से मास्क एवं सेनेटाईजर क्रय कर निशुल्क वितरित किये जाने के लिये विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत बाडी विधायक गिर्राजसिंह ने एक लाख रूपये, राजाखेडा विधायक  रोहित बौहरा एक लाख रूपये तथा धौलपुर विधायक  श्रीमती शोभारानी कुशवाह द्वारा एक लाख रूपये की राशि प्रदान की गई।