कोविड-19 राहत कोष  किया गया शुरू  
 



धौलपुर 24 मार्च। प्रदेश में कोरोना वायरस आपदा से निबटने के लिये मुख्यमंत्राी सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष  शुरू किया गया हैं। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि  इस संकट की घडी में सभी को सहयोग करना चाहिये जो भी व्यक्ति या संस्था इस राहत कोष में आर्थिक सहयोग प्रदान करना चाहते है वह स्टेट बैंक आफ इडिया शचिवालय शाखा जयपुर के बचत खाता संख्या- 39233225397, बीएसआर कोड-0028331, आईएफएस कोड-एसबीआईएन -0031031 में ‘‘राजस्थान मुख्यमंत्राी कोविड-19 राहत कोष’’ के नाम जमा करा सकते हैं।