धौलपुर, 24 मार्च। उपखण्ड अधिकारी धौलपुर, सरमथुरा, बाडी, सैपऊ के सडक दुर्घटना में घायल एवं मृतक व्यक्तियों के आश्रित परिवारों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 9 व्यक्तियों को सात लाख बीस हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।
जिला कलक्टर सहायता राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि धौलपुर उपखण्ड के सडक दुर्घटना के घायल व्यक्ति को मुसीर अहमद निवासी मदीना कॉलोनी धौलपुर को बीस हजार रूपये, लोकेश पुत्रा रामकुमार ग्राम सुनकई मृतक के आश्रित रामदयाल को पचास हजार, सवाराम पुत्रा रामदयाल निवासी मुगलपुरा की आश्रित पत्नी नहनी को एक लाख रूपये, श्रीदौल उर्फ सिरिया पुत्रा बच्चू निवासी ग्राम उलावटी की आश्रित मॉ प्रेम को एक लाख रूपये, बीरेन्द्र पुत्रा मोहनसिंह निवासी ग्राम नौरहा की आश्रित पत्नी मधुदेवी को पचाास हजार रूपये, सीयाराम पुत्रा सोमपाल निवासी गा्रम सालेपुर की आश्रित पत्नी गंगादेवी को एक लाख, महावीर पुत्रा लाखनसिंह निवासी मालोनीखुर्द की आश्रित पत्नी सुनीता को एक लाख रूपये, वीरीसिंह पुत्रा रामवीर निवासी बसईमुरली की आश्रित पत्नी मछला को एक लाख रूपये, रविन्द्र पुत्रा भवानी निवासी हरलाल की आश्रित पत्नी प्रियंका को एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई।
7 लाख 20 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत
7 लाख 20 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत